Call us 9:00am - 6:00pm

+91-9024234521, 9414402558

Monday to Friday

10:00 AM - 6:00 PM

E-mail us

dspmrvm@gmail.com

बाबूजी सुशील कुमार सरावगी जिंदल का देश के नाम संबोधन

  • Home
  • News & Events
  • बाबूजी सुशील कुमार सरावगी जिंदल का देश के नाम संबोधन
Awesome Image

बाबूजी सुशील कुमार सरावगी जिंदल का देश के नाम संबोधन

नई दिल्ली 2 दिसंबर सोमवार। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच नई दिल्ली की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूजी सुशील कुमार सरावगी जिंदल के सानिध्य में जी 20/258 सेक्टर 7 रोहिणी दिल्ली 110085 प्रातः 11 बजे होगी। बैठक में गुरुकुल विश्वविद्यालय निर्माण कार्य शुरू करने पर विस्तार से मंथन होगा। गुरुकुल शिक्षा पूरे देश में 2025 में सरकारी और निजी स्कूलों में एक ही पाठ्यक्रम लागू करने पर सहमति बनाई गई हैं। भारत में उच्च स्तर चालीस गुरुकुल विश्वविद्यालय संचालन कार्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच करने का निर्णय लिया है। बैठक में नीति आयोग, वित्त मंत्रालय, के सचिव स्तरीय लोग मौजूद रहेंगे। बाबूजी का प्रवास अब दिल्ली 2 जनवरी तक रहेगा। विश्व रत्न नरेंद्र फिल्म निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे। बाबूजी द्वारा विश्व रत्न श्री नरेंद्र मोदी जी पर एक इतिहासिक लेखन पर चर्चा होगी। यह जानकारी आज विज्ञप्ति जारी कर राहुल गोयल राष्ट्रीय महामंत्री प्रशासन ने जानकारी दी। बाबूजी का उत्तराखंड, राजस्थान प्रवास के बाद 2/1/2025 के बाद जयपुर, नाथद्वारा,उदयपुर रहेगा। जयपुर प्रवास के दौरान राज्य सरकार के सीएम, मंत्री, चीफ सेकेट्री, डीजीपी , से बैठक करेगे।

 

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच नई दिल्ली से जुड़ने के लिए संपर्क करे

Call us on

+91-9024234521, 9414402558

Email us

dspmrvm@gmail.com