डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच नई दिल्ली
"डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रिय विचार मंच भारत में हिंदू सनातन संस्कृति में युवा वर्ग को समाहित करती है। विश्व रत्न श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के परवीर में समाहित है। बाबूजी सुशील कुमार सरावगी के मार्गदर्शन में विश्व पटल पर हिन्दुत्व सनातन संस्कृति समाहित की दिशा में निर्णायक भूमिका में हैं"
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच के उद्देश्य
'मंच' एक विशुद्ध रूप से गैर राजनीतिक और राष्ट्र को समर्पित 'मंच' है। मंच का कार्यकर्ता देश के औजस्वी प्रधानमंत्री के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर देश में फैले 'कपट' को जड़मूल से समाप्त करने के दिशा में प्रभावी रूप से युद्ध स्तर पर भारत में कार्य को गति देने में सक्रिय है।
'मंच' कोई गैर सरकारी या सरकारी संस्था नहीं है। यह लाखों देश भक्त जो 'संघ' से जुड़े रहे हैं एवम् हिन्दू-हिन्दुत्व, हिन्दुस्तान के लिए समर्पित है उनका विशाल मंच है।
डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी को आदर्श मानकर उनके स्वप्नों के साकार करने के लिए उनके विचारों को राष्ट्रीय स्तर पर जागृत कर नये हिन्दुस्तान, हिन्दू राष्ट्र के लिए संकल्पित है 'डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच'
'मंच' का हर एक कार्य पारदर्शी है। जिसकी हर गतिविधि नियमित रूप से शासक प्रमुख एवम् राष्ट्र के सभी महानुभावों को ई-मेल द्वारा पल-पल की सूचना दी जाती है।
'मंच' हिन्दुस्तान में 'गुरूकुल शिक्षा' को पुनः स्थापित करने की दिशा में काम कर रहा है।
'मंच' भारत के 'युवा शक्ति' 16 से 20 वर्षों के बच्चों को नये हिन्दुस्तान का दायित्व सौंपने के लिए तैयार कर रहा है।
'मंच''हिन्दू-राष्ट्र' के निर्माण की दिशा में जन-मन तैयार कर चुका है।
'मंच' का पूर्ण संचालन, स्थापक, प्रशासनिक प्रमुख 78 वर्षीय आदरणीय कट्टर 'हिन्दू राष्ट्र' के प्रति समर्पित श्री सुशील कुमार सरावगी (जिंदल) है।
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अवतार हुए श्री सरावगी पर भारत के प्रथम राष्ट्र प्रमुख नेताजी सुभाष चंद्र बोस, डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी, स्वामी विवेकानन्द जी आदि आत्माओं से जुड़ाव है और 1962 में 'संघ' प्रवेश कर तब से अब तक सैकड़ों आन्दोलन किए। कई प्रमुख पदों पर रह कर दायित्व निर्वाह किया, जनसंघ, विद्यार्थी परिषद, भारत विकास परिषद, विश्व हिन्दू परिषद, भाजपा आदि में कार्य अनुभव प्राप्त कर एक मंच का निर्माण किया।
इस 'मंच' में 'हिन्दू राष्ट्र निर्माण' की दिशा में समर्पित हिन्दुस्तानी है।
इस 'मंच' को भारत में हर राज्य एवं जिला स्तर पर दायित्व निर्वाह करने वाले लोग संचालित कर रहे हैं।
'मंच' वर्तमान देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, एवम् देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह जी में सुभाष चंद्र बोस, स्वामी विवेकानंद जी, डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी का अवतार मानते हैं।
कोई भी 'हिन्दू राष्ट्र' के लिए समर्पित हिन्दू 'मंच' का हिस्सा है।
'मंच' अभी तक भारत में 78 लाख हिन्दुओं से सम्पर्क कर मंच के उद्देश्यों को व्यापक स्तर पर स्थापित करने की दिशा में अल्प समय पर अहम भूमिका निभाई है।|
‘मंच' के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए समर्पित कार्यकर्तागण स्वयम दायित्व निर्वाह के लिए अग्रणी रहते हैं।|
'मंच' के पास भारत के प्रमुख व्यवसायी, उद्योगपति 'युवा उद्यमी एवम् हजारों समर्पित लोग हैं जो स्वयम् विवेक से कार्य को गति देने में प्रभावी रूप से अग्रसित है।|
'मंच' आयुर्वेद चिकित्सा पद्यति को पूरे विश्व में स्थापित करना।|
नारी सशक्तिकरण की दिशा में 'मंच' अग्रसित |
भारत में झुग्गी झोंपड़ी में निवास करने वाले बच्चों को पाँचवी कक्षा तक गुरूकुल शिक्षा देने की दि