गीता मित्तल फाउंडेशन के ट्रस्टी,प्रेरणास्रोत
आदरणीय श्री मोहन लाल मित्तल जी,
जो स्वर्गीय श्रीमती गीता देवी मित्तल जी के पति एवं लक्ष्मी निवास मित्तल स्टील किंग के पूज्य पिताजी थे, का आज लंदन में दुःखद निधन हो गया। वे हम सभी को छोड़कर परमधाम को प्रस्थान कर गए। श्री मोहन लाल मित्तल जी केवल एक ट्रस्टी ही नहीं थे, बल्कि वे सेवा, संस्कार और समर्पण की जीवंत मिसाल थे। उनका संपूर्ण जीवन शिक्षा, सामाजिक उत्थान और मानव सेवा को समर्पित रहा। गीता मित्तल फाउंडेशन के माध्यम से उन्होंने हजारों युवाओं और जरूरतमंदों के जीवन को दिशा, आशा और आत्मविश्वास प्रदान किया। उनका सादा जीवन, उच्च विचार और समाज के प्रति निस्वार्थ सेवा हम सभी के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी। उनका जाना न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे समाज और संस्था के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और शोक-संतप्त परिवार को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति दें।
भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
ॐ शांति 🙏 सुशील कुमार सरावगी जिंदल राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच नई दिल्ली भारत www.dspmrvm.com
+91-9024234521, 9414402558
dspmrvm@gmail.com