Call us 9:00am - 6:00pm

+91-9024234521, 9414402558

Monday to Friday

10:00 AM - 6:00 PM

E-mail us

dspmrvm@gmail.com

17 जून 2025 नई दिल्ली डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्टीय विचार मंच के राष्टीय महामंत्री राहुल गोयल ने

  • Home
  • News & Events
  • 17 जून 2025 नई दिल्ली डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्टीय विचार मंच के राष्टीय महामंत्री राहुल गोयल ने
Awesome Image

17 जून 2025 नई दिल्ली डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्टीय विचार मंच के राष्टीय महामंत्री राहुल गोयल ने

17 जून 2025 नई दिल्ली  डॉक्टर  श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्टीय विचार  मंच  के राष्टीय  महामंत्री  राहुल  गोयल  ने  आज  प्रधानमंत्री  कार्यालय  जाकर  सुप्रिम  कोर्ट  के तथाकथित जजों द्वारा मनमानी ढंग से फैसले देने पर एवं देश के गद्दार अधिवक्ता अभिनेष सिंघवी, कपिल सिब्बल जैसे लोगों की संघन जांच उच्च स्तर की करने की मांग करते हुए कहा है कि मानसून सत्र में दोनों सदनों में चर्चा कर न्याय व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन करने की मांग कि गई। इसके पूर्व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूजी सुशील कुमार सरावगी जिंदल के सानिध्य मे बैठक हुई। न्याय व्यवस्था में लगी दीमक को लेकर और राष्ट्रद्रोही अधिवक्ता अभिनेष सिंघवी कपिल सिब्बल जैसे लोगों पर त्वरित गति से संज्ञान ले कर इन पर रोक लगाने और सुप्रीम कोर्ट में कालेजियम व्यवस्था को खत्म करने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके बाद आज मंगलवार को प्रधान मंत्री जी को पत्र लिखकर कर आज प्रधान मंत्री कार्यालय में दिया गया। मंच का मानना है कि भारत की न्यायप्रणाली में सुधार करना होगा और सुप्रीम कोर्ट की दिशा और दशा में बदलाव लाना होगा। वर्ना वर्तमान सुप्रीम कोर्ट देश के घातक है। इस पर अंकुश लगाने का समय आ गया है।

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच नई दिल्ली से जुड़ने के लिए संपर्क करे

Call us on

+91-9024234521, 9414402558

Email us

dspmrvm@gmail.com