#कांग्रेस_के_यार
"आधुनिक आतंकवाद के जनक" गूगल करेंगे तो जवाब मिलेगा "यासिर अराफात".. दुनिया के 103 देशों द्वारा आतंकी घोषित और 8 विमानों के अपहरणकर्ता, 2000 लोगों के हत्यारे आतंकवादी यासिर अराफ़ात को कांग्रेस द्वारा ही प्रथम अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था!इन्दिरा गांधी ने उसे 5 करोड़ रूपए नकद दिए तो राजीव गांधी एक कदम और आगे बढ कर सैर सपाटे के लिए उसे बोइंग 747 गिफ्ट कर दिया था।इंदिरा गांधी ने उसे "नेहरू शान्ति" पुरस्कार से नवाजा और राजीव गांधी ने उसे "इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय शांति पुरस्कार" दिया!यासिर अराफात ने जब इज़रायल के ख़िलाफ़ एक मुस्लिम राष्ट्र के रूप में 'फ़िलिस्तीन' की घोषणा की, तो फ़िलिस्तीन को मान्यता देने वाला पहला देश था "धर्मनिरपेक्ष भारत"..फिर भी उसी यासर अराफात ने OIC की मीटिंग में पाकिस्तान का समर्थन करते हुए कहा था कि,.. "कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा है और अगर पाकिस्तान कश्मीर को लेने के लिए फौज भेजता है तो हमारी फिलिस्तीन लिबरेशन आर्मी भी उसमे शामिल हो जायेगी *यह थी इस देश की कूटनीति और विदेशनीति कांग्रेस के शासनकाल में* घाव बड़े गहरे हैं.. क्या क्या याद कीजिएगा..!! यह जानकारी आज बाबूजी सुशील कुमार सरावगी जिंदल राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच नई दिल्ली ने अपने उद्बोधन में बताई ।14 /5/2025
+91-9024234521, 9414402558
dspmrvm@gmail.com