आजादहिन्द.फौज.के.संस्थापक *वीर क्रांतिकारी रासबिहारी बोस (जन्म-25मई1885)*
आजादी के लिए लाखों देशभक्तों ने बलिदान दिया।
*सादर वंदन*
*सादर नमन*
वे बचपन से क्रातिकारियों के सम्पर्क मे थे।हाई स्कूल बाद वन विभाग मे नौकरी।वहीं बम,बारूद,गोली की ट्रेनिंग ली।परिक्षण किया।उनका सम्पर्क दिल्ली,लाहोर,पटना. विदेशी क्रातिकारियों से भी था।फिर योजना बनी=साथी बलराम के साथ-23.12.1912.को दिल्ली में ही- वायसराय लार्ड होल्डिंग की शोभायात्रा के समय बम फेंकना।इससे अंग्रजों में दहसत और भारतीयों मे उत्साह का संचार होना था।दुर्भाग्यवश बम से निशाना चूकने से लार्ड होल्डिंग अधमरा ही हुआ।ये दोनो फरार हो गये।फिर विदेश जाकर सब देश भक्तों को संगठित कर आजादी क्राति हेतु तैयार करते।रविन्द्रनाथ टैगोर के साथ उनके सचीव पी एन टैगोर के नाम से वे जापान गये।वहां से अस्त्र शस्त्र भारत भेजते.तब दूसरा विश्व युद्ध शुरू हो चुका था।इस युद्ध से लाभ लेने हेतु जापान के साथ आजादहिन्दसरकार ने सहयोग की घोषणा की।उन्होंने जर्मनी से सुभाषचन्द्र बोस को बुलाकर सिंघापुर मार्च किया।तथा-1941में रासबिहारी बोस को आजाद हिन्द सरकार का प्रमुख और फौज का प्रधान सेनापति घोषित किया। यह जानकारी आज बाबूजी सुशील कुमार सरावगी जिंदल ने अपने उद्बोधन में बताई।
+91-9024234521, 9414402558
dspmrvm@gmail.com